REET New Exam Date 2025 Time Table, REET 2025 की नई परीक्षा तिथि और टाइम टेबल जारी, REET Exam Date में हुआ बदलाव

Published On -

जो भी उम्मीदवार REET पात्रता परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए बड़ी खबर है. क्योंकि विभाग द्वारा REET 2025 की परीक्षा तारीख में बड़ा बदलाव किया है. विभाग द्वारा रीट 2025 के लिए नया परीक्षा टाइम टेबल जारी किया है. इसके बारे में रीट 2025 से परीक्षार्थियों को जरूर जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.

REET New Exam Date 2025 Time Table

Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन भी प्राप्त कर लिया है. अब REET 2025 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले यह परीक्षा सिर्फ एक दिन में आयोजित की जानी प्रस्तावित थी. लेकिन रीट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण बोर्ड ने परीक्षा के समय और तारीख में बड़ा बदलाव किया है. REET 2025 के नए टाइम टेबल के अनुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी और 28 फरवरी को तीन पारियों में संपन्न किया जाएगा.

REET 2025 ऑनलाइन आवेदन और कुल आवेदन 

  • बता दे की राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा “Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) 2025” के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक लिए गए थे, जिसके लिए कुल 14,29,172  विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमे लेवल प्रथम के अंदर 3,46,444 अभ्यर्थियों ने और लेवल 2 के अंदर 9,68,047 से अभ्यर्थी ने आवेदन किया.

REET New Exam Date & Shift 2025

  • रीट परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित किया जाएगा. जिसमें 27 फरवरी को प्रथम पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों लेवल के उम्मीदवार परीक्षा देंगे. इसके बाद 27 फरवरी दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें लेवल द्वितीय के विद्यार्थी परीक्षा दे पाएंगे. वहीं 28 फरवरी को प्रथम पारी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 तक होगी, जिसमें लेवल प्रथम के उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे.

निजी स्कूलों में दिए गये REET 2025 के परीक्षा केंद्र 

  • इस बार रीट परीक्षा में अधिक परीक्षार्थी शामिल होने की वजह से बोर्ड ने निजी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र दिए हैं. शिक्षा विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से जिलों में सरकारी स्कूल और कॉलेज में परीक्षा केंद्र की संख्या कम पड़ रही थी, ऐसे में प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज में भी सेंटर्स बनाए जाने का निर्णय लिया गया है, हालांकि ऐसा 2022 में भी किया जा चुका है, जिसमें निजी स्कूलों परीक्षा केंद्र में भी परीक्षा का आयोजन किया गया था.
REET New Exam Date 2025 Time Table, REET 2025

SarkariResultForYou.Com