RRB ALP CBT 1 Result 2025 Released Date: Cut Off Marks, Scorecard Pdf Download @rrbapply.gov.in

Published On -

RRB ALP CBT 1 Result 2025 Released Date : रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB ) द्वारा 18,799 सहायक लोको पायलट रिक्तियों को भरने के लिए कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT 1) परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार लंबे समय से RRB Assistant Loco Pilot (ALP) CBT 1 Result 2025 जारी होने का इंतजार कर रहे है.

बता दे की RRB द्वारा RRB ALP CBT 1 exam का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर, 2024 तक किया गया था, जिसमे देश भर के 346 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 22 लाख उम्मीदवारों ALP CBT 1 exam में शामिल हुई. परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अब Railway Assistant Loco Pilot Result जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

RRB ALP CBT 1 Result 2024 : Overview

Conducted byRailway Recruitment Board
Name of ExamAssistant Loco Pilot Exam 2024
DepartmentIndian Railways
Exam DatesNov 25 to Nov 29, 2024
Result DateExpected in January 2025
Selection ProcessCBT-1, CBT-2, DV and Medical Test
CategoryResult
Official Websitewww.rrbcdg.gov.in

Railway Recruitment Board (RRB)

Railway RRB ALP Exam Result 2025

SarkariResultforyou.com

 RRB ALP Result 2025 Expected Date

  • सहायक लोको पायलट परीक्षा में शामिल हुई विद्यार्थियों को बता दे की RRB ALP CBT 1 Result 2024 रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जनवरी 2025 और फरवरी 2025 के पहले वीक में जारी करने की संभावना है. RRB ALP CBT 1 Exam Result जारी होते ही सबसे पहले जानकारी प्राप्त करने लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं.

RRB ALP CBT 1 Result 2024 Cut Off

  • RRB ALP CBT 1 Exam cut-off score अलग-अलग चरणों के आधार पर निर्धारित किया जाता है, जिसमें परीक्षा की जटिलता, आवेदन की संख्या और रिक्त पद के अनुसार निर्धारित किया जाता है, परीक्षा का Cut Off स्कोर अलग-अलग श्रेणी के अनुसार अलग होता है,
CategoryQualifying Cut-off PercentageQualifying Cut-off Marks
General (UR)40%30
OBC30%22.5
SC30%22.5
ST25%18.75

RRB ALP CBT 1 Scorecard 2024 PDF Download

  • एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर RRB ALP CBT 1 exam 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद परीक्षार्थी अपना ALP CBT 1 scorecard 2024 PDF अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं. RRB ALP CBT 1 scorecard 2024 PDF Download करने के लिए उम्मीदवार को अपने रोल नंबर, एप्लीकेशन आवेदन संख्या, जन्मतिथि के साथ लॉगिन करके ALP CBT 1 Scorecard प्राप्त कर सकते हैं.

RRB ALP Exam : Answer key

रेलवे Assistant Loco Pilots (ALP) परीक्षा की आधिकारिक आंसर की 5 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी, जिसके लिए बोर्ड ने विद्यार्थियों से 10 दिसंबर 2024 तक आपत्ति दर्ज करने हेतु लिंक खुला रखा था.

आपत्ति दर्ज करने की यहाँ आधिकारिक अधिसूचना है।

RRB ALP Result 2025 Check

अगर विद्यार्थी RRB ALP CBT 1 परीक्षा में शामिल हुए हैं और अपना RRB ALP CBT 1 Result देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए चरणों के आधार पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गये “RRB ALP CBT 1 (CEN 01/2024) Result” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • आपका Result स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Railway RRB ALP CBT 2 Exam

RRB ALP CBT 1 परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. ALP CBT 2 Exam के लिए पदों की संख्या से 15 गुना उम्मीदवारों को पास किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार सीबीटी 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। इस पेज के अंत में रिजल्ट जारी होते ही RRB Alp CBT 1 result चेक करने का डायरेक्ट लिंक प्रदान कर दिया जाएगा.

  • सीबीटी 1 और सीबीटी 2 में निगेटिव मार्किंग लागू है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। हालांकि, Computer-Based Aptitude Test (CBAT) में कोई निगेटिव मार्किंग लागू नहीं है।

RRB ALP 2025: Selection Process

  1. CBT 1
  2. CBT 2
  3. Computer-Based Aptitude Test (CBAT)
  4. Document Verification (DV)
  5. Medical Examination (ME)

RRB ALP Marking Scheme

CriteriaDetails
Total Questions75
Total Marks75
Question TypeObjective (Multiple Choice)
Marks for Correct Answer+1 mark
Marks for Incorrect Answer-1/3 mark (negative marking)
Marks for Unanswered QuestionsNo marks deducted or awarded

RRB ALP CBT 1 Result 2025

SarkariResultForYou.Com